बिलासपुर संभाग के लिए भाजपा की तैयारी: कमजोर सीटों पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का फोकस, कहा- जल्द आएगी दूसरी लिस्ट, नए चेहरे दिख सकते हैं

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 03 सितम्बर 2023। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बिलासपुर संभाग के 25 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और नेताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार सीटों पर मंथन किया और हार-जीत के कारणों की समीक्षा की। इसमें जातीय समीकरण से लेकर हर पहलुओं पर गहन चर्चा की। बैठक में कमजोर सीटों पर उनका ज्यादा फोकस रहा। इस दौरान उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के संकल्पित होकर काम करने की नसीहत दी। खास बात यह है कि इस बैठक में दावेदारों को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं की गई।

करबला स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में संभाग के 25 विधानसभा क्षेत्र के विस्तारकों के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को ही बुलाया गया था। बैठक की औपचारिक शुरुआत करने के बाद राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने विधानसभावार एक-एक सीट पर चर्चा की और पदाधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उनका फोकस हारी हुई सीटों पर रहा। पदाधिकारियों और विस्तारकों से चर्चा के बाद उन्होंने सीधे सवाल किया कि विधानसभा प्रभारी कितने बार अपने क्षेत्रों का दौरा करते हैं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं। उनका सीधा कहना था कि जब तक आप क्षेत्र में नहीं जाएंगे, तब तक वहां की स्थिति का आंकलन कैसे कर सकेंगे।

कोटा विधानसभा की जीत का क्या है मूलमंत्र
समीक्षा बैठक में महामंत्री संतोष ने कोटा विधानसभा के साथ ही मरवाही, तानाखार जैसे सीटों पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या वजह है कि हम कोटा विधानसभा सीट को आज तक नहीं जीत पाएं हैं। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ ही विधानसभा प्रभारी से इसकी जानकारी ली। साथ ही कहा कि जिन सीटों पर हम कमजोर हैं, वहां हमको ज्यादा ध्यान देना है। वहां जातिगत समीकरणों के साथ ही आम जनता के बीच पहुंचकर सरकार की नीतियों के साथ ही कांग्रेस की विफलता को गिनाएं, तभी हम मजबूत हो सकते हैं।

सीवरेज बना बिलासपुर में हार की वजह
समीक्षा बैठक में बताया गया कि बिलासपुर विधानसभा शहरी है फिर भी हम चुनाव कैसे हार गए। जबकि, शहरी इलाकों में हमारा संगठन मजबूत है। इस दौरान महामंत्री को बताया गया कि हार की वजह सीवरेज परियोजना रही। इसके साथ-साथ ब्राह्मण वोटर्स एकजुट हो गए थे, जिसका खामियाजा अमर अग्रवाल और पार्टी को भुगतना पड़ा। लेकिन, इस बार यह परिस्थिति नहीं रहेगी।

तीन चुनाव में कोरबा में कैसे मिली हार
विधानसभावार चर्चा करते हुए कोरबा प्रभारी वी रामाराव से भी सवाल किया गया कि 2008, 2013 और 2018 में कैसे हार गए। इसके बाद से अब तक क्या-क्या किया गया। वहां प्रत्याशी घोषित हो गया है, तो अब क्या गतिविधियां चल रही है। तब उन्होंने कोरबा दौरा करने और प्रत्याशी की जीत का समीकरण बनाने की जानकारी दी।

जातिगत समीकरणों के साथ ही दूसरी पहलुओं पर भी चर्चा
बैठक में यह भी चर्चा की गई कि विधानसभा क्षेत्रों में जातिगत समीकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सामाजिक नेताओं की मदद के साथ लोगों तक पहुंचे। इसके साथ ही केंद्र सरकार के किसान नीति, जनहित के कार्यों के साथ ही कांग्रेस व राज्य सरकार की विफलता पर चर्चा करें। राष्ट्रीय महामंत्री ने हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के लिए कहा।

विधानसभा प्रभारियों की ली क्लास
संभागीय बैठक के बाद विधानसभा प्रभारियों की क्लास ली। उन्होंने विधानसभा की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के साथ ही सामाजिक समीकरण को लेकर विस्तार से जानकारी मांगी। प्रवास को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि वे अपने प्रभार वाले विधानसभा में प्रवास कर रहे हैं या नहीं। संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी मांगी। पोलिंग बूथ के अलावा शक्ति केंद्र के गठन और वहां कामकाज के संबंध में विस्तार से जानकारी मांगी और जरूरी निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Next Post

एसईसीएल कर्मचारियों को मिला एरियर: नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट के तहत 37 हजार 417 कर्मचारी को मिला लाभ, 1000 करोड़ का भुगतान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बिलासपुर 03 सितम्बर 2023। एसईसीएल कर्मचारियों के खातों में एरियर्स के रूप में धन की बरसात हुई। कोल इंडिया कंपनी ने 11वें नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट एग्रीमेंट (NCWA-XI) के तहत सभी कर्मचारियों के खाते में भुगतान कर दिया है। उन्हें करीब 23 माह का एरियर्स राशि […]

You May Like

'एनडीए सरकार गलती से बनी, ज्यादा दिन नहीं चलेगी', कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा....|....पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने पर फूटा दिग्गजों का गुस्सा, लगाई बाबर की टीम को फटकार....|....उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, नदी में जा गिरा टेम्पो ट्रैवलर, 9 की मौत....|....सिक्किम में बारिश का कहर, तीन दिन में नौ लोगों की मौत; लाचुंग में 1200 से अधिक पर्यटक फंसे....|....शहीद एसटीएफ जवान को सीएम विष्णुदेव साय ने दी श्रद्धांजलि....|....अमरनाथ यात्रा पर किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं आतंकवादी....|....'बयानबाजी चलती रहती है, राम सभी के हैं', रामदेव ने इंद्रेश कुमार के बयान पर दी प्रतिक्रिया, पीएम मोदी की सराहना की....|....दिल्ली: जल संकट पर राजनीतिक पार्टियों की सियायत, सामने आया कांग्रेस का सड़क पर मटका फोड़ प्रदर्शन का वीडियो....|....आरएएस का दावा- सत्तारूढ़ दल नहीं था निशाने पर; आरक्षण-संविधान पर फैले भ्रम को दूर नहीं कर पाई भाजपा....|....'अगले तीन मैचों में बनाएंगे शतक', मैच से पहले शिवम दुबे ने जीता दिल, कोहली की फॉर्म पर कही यह बात